विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना परिसर में 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गोमियां बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) ने किया।
शांति समिति की बैठक में थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडाल समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि इस बार भी दुर्गा पूजा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा।
इस बार किसी भी दूर्गा पूजा स्थल पर मेला नही लगेगा। डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नही है, इसलिए सभी कोई कोविड-19 को ध्यान में रखकर दुर्गा पूजा मनाए।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना सभी की जिम्मेवारी है। पूजा में उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सभी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा के विधि विधान का कार्य करें।
बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से निवर्तमान मुखिया गुलाबचंद हासदा, धनंजय सिंह, रहमतुल निशा, मुखिया प्रतिनिधि दुलाल प्रसाद, राम लखन एवं दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
247 total views, 2 views today