युवा लोजपा नेता ने समस्तीपुर सांसद से की भेंट

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। 18 नंबर बांग्ला, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (Doctor Rajendra Prasad) रोड, नई दिल्ली में समस्तीपुर (Samastipur) के सांसद सह लोजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज से एक अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के युवा लोजपा नेता राजा पासवान ने शिष्टाचार भेंट किया।

सांसद से मुलाकात के क्रम में युवा नेता राजा पासवान ने उन्हें जिला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बताया कि विगत तीन से चार महीनों से लगातार बारिश होने से समस्तीपुर नगर में जलजमाव की समस्या एवं समस्तीपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कमला, कोसी, करेह और गंडक नदी से घिरे होने के वजह से हर साल की भांति इस साल भी बाढ़ आने के कारण जान-माल और किसानों के लाखों की फसल बर्बाद होने से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

इस शिष्टाचार मुलाकात पर सांसद ने बाढ़ में हादसों के शिकार हुए परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और बिहार सरकार एवं आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाले मुआवजे को जल्द देने के लिए सरकार से मांग करने की बात कही। वहीं इधर समस्तीपुर नगर में जलजमाव की समस्या पर समाधान हेतु जिलाधिकारी से लगातार वार्तालाप एवं चर्चाएं कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु खास निर्देश देने की बात कही।

सांसद प्रिंस राज ने युवा नेता को बताया कि लोगों को क्षेत्र की समस्याओं को अपनी निजी समस्या समझ कर जनप्रतिनिधियों से मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से, पत्राचार के माध्यम से सलाह, विचार-विमर्श कर हल निकालना चाहिए एवं एक दूसरे पर टिप्पणी करने से बचें।

उन्होंने कहा कि पहले खुद को बदलना होगा, फिर समाज बदलेगा। लोग बदलेंगे, देश बदलेंगे फिर विकास की धारा बहेगी। मन की गंदगी को बाहर निकाल आपसी भाईचारा बढ़ाना चाहिए। एकता में हीं बल है।

 567 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *