गांधी जयंती पर प्रभात फेरी का होगा आयोजन, पीडीजे, डीसी व न्यायिक अधिकारी करेंगे शुभारंभ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में बोकारो जिले में भी जिला प्रशासन (District Administration) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त त्तवाधान में कार्यक्रम किए जाने हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एक अक्टूबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीएलएसए सचिव लुसी तिग्गा, सभी बीडीओ/सीओ समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रथम चरण में दो से आठ अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) द्वारा किस दिन क्या कार्यक्रम करना है वह निर्धारित है।
जिला प्रशासन द्वारा भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम प्रस्तावित है। आपस में समन्वय बनाकर इस महोत्सव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विधिक एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
साथ हीं आहर्ता पूर्ण करने वालों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करना है। ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ पीडीजे एवं डीसी समेत अन्य न्यायिक/प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि को पीडीजे एवं डीसी ने इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्हें बताया कि कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाना है।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकारी की सचिव लुसी तिग्गा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिल जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
163 total views, 2 views today