एस.पी.सक्सेना/बोकारो। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बोकारो जिला (Bokaro District) मुख्यालय से महज कुछ फलांग की दुरी पर स्थित उपनगर चास के कई कॉलोनोयों भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं कई जगह घरों में घुटनों से ऊपर तक पानी घुस गया है।
जानकारी के अनुसार चास के, भोजपुर कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी आदि में बारिश का पानी एवं गरगा नदी के तेज बहाव से बीते 29 सितंबर की रात पूरा का पूरा एक निजी मकान ध्वस्त हो गया।
रहिवासियों की मदद से समय रहते उस मकान में रहनेवाले सभी लोगों को मकान से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया, जिससे सभी बालबाल बचे।
स्थानीय लगभग दर्जनभर रहिवासियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से कई जगह संपर्क पथ टूट गया है।
भारी बारिश की तबाही में चास के साथ-साथ बोकारो स्टील सिटी के शहरी क्षेत्रों में भी जहां-तहां बड़े-बड़े पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिरने से राहगीरों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में असुविधा हो रही है। इसके अलावा बोकारो स्टेशन के बाहरी प्रांगण में भी कमर तक बारिश का पानी से भरा है।
230 total views, 1 views today