कर्मी 5 अक्टूबर तक वैक्सीन ले लें अन्यथा हाजिरी होगी बंद-जीएम
बीएडंके में 13 और ढोरी में 5 कर्मी हुए सेवानिवृत
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) ( प्रक्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब में 30 सितंबर को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर बीएंडके एरिया के रिटायर कामगारों को विदाई दी गई। यहां 13 सेवानिवृत्त कामगारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव ने स्टाफ ऑफिसर (पीएंडपी) एसपी षाड़ंगी को सेवानिवृत्त होने पर माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। जीएम राव ने कहा कि नौकरी में प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित समय पर सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।
जिस तरह कामगार कोल इंडिया के लिए काम किए उसी तरह परिवार समाज के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी काम करते हैं उनकी सेवानिवृत्ति का भी समय तय हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कामगारों को विदाई नहीं बल्कि सम्मान दिया गया है। इनकी मेहनत से कोल इंडिया आज ऊंचे मुकाम पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एसपी सारंगी ने इमानदारी पूर्वक कंपनी हित में कार्य किया है, जो एक मिसाल है।
जीएम राव कहा कि क्षेत्र के 750 कर्मी जो कोरोना का टीका नहीं लिए हैं, वे 5 अक्टूबर तक वैक्सीन ले ले, नहीं तो 6 अक्टूबर से उनकी हाजिरी नहीं बनेगी।
मौके पर पीओ दिनेश गुप्ता, एसओपी राजीव कुमार, एसओ सेफ्टी एसके झा, एएमओ डॉक्टर आर के पासवान, निखिल अखोरी, विश्वास वत्स, हेमचंद्र महतो सहित यूनियन प्रतिनिधियों में संतोष सिन्हा, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, विजय भाई, राहुल सिन्हा, विनय पाठक, गणेश महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में 5 कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल ने उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर जीएम एक्सवेशन आर के सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी एसके सिन्हा, एएफएम राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, सीनियर क्लर्क अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
203 total views, 2 views today