रोड हुआ दो फाड़, पहले था दरार

दरगाह और श्रीगणेश पटेल नगर के लोग परेशान

मनपा और एमपीटी ने झाड़ा पल्ला

मुश्ताक खान/मुंबई। बदहाल सड़क से परेशान नागरिकों कि शिकायतों पर ध्यान नहीं देने का नतीजा सोमवार की सुबह देखने को मिला।

माहुल रोड़ पर स्थित श्रीगणेश पटेल नगर की सड़क का हिस्सा बीचो बीच फट गई। इतना ही नहीं सड़क फटने के कारण मिट्टी के दबाव से बड़े नाले की सुरक्षा दिवार भी अब खतरे के निशान पर है।

जो कभी भी धाराशायी हो सकती है। मनपा के संबंधित अधिकारी ने कहा यह रोड़ मेरे रिकॉर्ड में नहीं है। वहीं एमपीटी (MPT) (मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ) के अधिकारी फिलहाल कुछ कह पाने में असमर्थ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को भ्रष्टाचार निमूलन समिति द्वारा मनपा एम पश्चिम के सहायक मनपा आयुक्त और उपयुक्त (Deputy Commissioner) को इस सड़क के खतरनाक होने आदि की लिखित शिकायत की गई थी।

समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र दिवेदी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि हजरत सैय्यद सालार मलंग शाह कादरी के दगाह शरीफ जाने के रास्ते में माहुल रोड़ पर स्थित श्रीगणेश पटेल नगर के सामने का रास्ता बारिश के कारण बेहद खतरनाक हो गया है।

ऐसे में कोई अप्रिय घटना होने से पहले इसकी मरम्मति कराना जरूरी है। इस पत्र के लिखे जाने के एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब सड़क का हिस्सा बीचो बीच फट गया है। इसके अलावा मिट्टी के दबाव से श्रीगणेश पटेल नगर के सामने के नाले की सुरक्षा दिवार भी गिरने के कगार पर है।

मनपा के अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

यह इलाका मनपा एम पश्चिम के वार्ड क्रमांक 155 में स्थित है। इस मुद्दे पर मनपा एम पश्चिम के रोड़ डिपार्टमेंट (Road Department) से बात करने पर अभियंता ने बताया कि यह रोड़ मनपा का नहीं है।

वहीं स्थानीय नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये ने बताया की इस मामले की जानकारी ले रहा हुं। जबकि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ट्वीट कर इस सड़क के फटने की जानकारी दी है।

इस ट्वीट्स में अनुरोध किया गया है कि भविष्य में किसी तरह की अन्होंनी से पहले इस मुद्दे पर कार्रवाई किया जाए। इस मामले पर एमपीटी से संपर्क किया गया तो संबंधित अधिकारी से बात नहीं हो सकी। वही उनका सुरक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी कह पाने में असमर्थ थे।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि करीब 15 साल पहले बने इस सड़क का मालिक कौन? चूंकि घनी आबादी वाले श्रीगणेश पटेल नगर के स्थानीय नागरीकों के अलावा घांस वाले बाबा के दगाह शरीफ पर आने जाने वालों के लिए बेहद खतरनाक हो गया है। इसे जल्द से जल्ह नहीं बनाया गया तो किसी भी समय अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

 255 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *