फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तुपकाडीह से बालीडीह बोकारो मुख्य मार्ग से जुड़ा भुटकुरू गांव का पुलिया भारी बारिश के कारण पुरी तरह से टूट गया है। इस पुल के गिरने से बोकारो जाने वाली रास्ता अवरूद्ध हो गया है।
जानकारी के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रहिवासी बोकारो जिला मुख्यालय सहित बीएसएल प्लांट (BSL Plant) व् जरुरी खरीददारी के लिए आवागमन करते हैं।
इस पुलिया के टूटने से रहिवासियों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के टुटने से यातायात के दृष्टिकोण से 100 घर की 500 से अधिक की जनसंख्या सिधे तौर से प्रभावित हो गये हैं।
उधर पुलिया के टुटने की सूचना मिलने पर 30 सितंबर को आजसू पार्टी के सांसद प्रतिनिधि सह प्रवक्ता दशरथ साव, बजरंगी सिंह, पिंटू सिंह, दिलीप महली, मंतोष सिंह आदि ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर सिकंदर महली, सच्चीदानंद महली, हरिद्वार सिंह, अनिल महली, सूरज सिंह, देव महली, विशाल महली, चंद्र मोहन महली, रोहित सिंह, सुभाष महली, आलिया देवी, पंकों देवी, दुखनी देवी, झुंका देवी आदि दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
250 total views, 1 views today