खासमहल में इनमोसा की बैठक संपन्न
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के खासमहल पीट ऑफिस में 29 सितंबर को इनमोसा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विनय कुमार और संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्रीय सचिव डीपी मोर्या ने कहा कि माईनिंग स्टाफ की कोयला उत्पादन में अहम भूमिका होती है। इसके बावजूद प्रबंधन इनकी समस्याओं को अनदेखी करती रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि संगठित होकर कार्य करे।एकता मे ही बल है।
क्योंकि माईनिंग स्टाफ़ प्रकृतिक के विपरीत कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सभी को अनुशासित ढंग से रहकर संगठन में कार्य करना चाहिए। साथ हीं सभी का सम्मान करना चाहिए, तभी संगठन को मजबूत कर सकते हैं।
मौके पर इनमोसा के एस एच मूर्ति, मनोज सिंह, राजेंद्र कुमार, तारकेश्वर शर्मा, जूरेन बाउरी, खेलो महतो, पंकज कुमार, पवन मंडल, मिथिलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today