एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के संडेबाजार निवासी और भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के समर्पित कार्यकर्ता वरुण कुमार बनर्जी (बरुन दा) का 29 सितंबर की सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हृदयाघात से स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की सूचना के बाद दर्जनों गणमान्य रहिवासियों ने शोक वयक्त किया है।
जानकारी के अनुसार दिवंगत बनर्जी सीसीएल बीएंडके क्षेत्र से सेवनिवृत्ति के बाद धर्मपत्नि के साथ अपने पुत्र के पास कोलकाता में निवास कर रहे थे।
शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, बीएमएस नेता संत सिंह, रविंद्र कुमार मिश्रा, अरुण कुमार सिंह, राहुल कुमार सिन्हा, विनय सिंह, कुलदीप, भुनेश्वर यादव, सुरेंद्र सिंह, विनय पाठक, राजकुमार ठाकुर, संजय पांडेय आदि शामिल थे।
220 total views, 1 views today