स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5322 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई- नोडल पदाधिकारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 29 सितंबर को बोकारो जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों सहित पुस्तकालय मैदान सेक्टर-5 में भी बीपी व मधुमेह विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्धघाटन जिला सिविल सर्जन डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा केक काट कर किया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह (Sivil sarjan Doctor) ने बताया कि विश्व हृदय दिवस प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है। उन्होंने व्यवस्थित जीवन शैली और असंतुलित खानपान के कारण दुनियां भर में हृदय रोग पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि दिल की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। इसके लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं होती है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक दिल ही है, जिस पर सबसे अधिक बोझ पड़ता है।
तनाव, थकान, प्रदूषण आदि कई वजहों से रक्त का आदान प्रदान करने वाले इस अति महत्वपूर्ण अंग को अपना काम करने में मुश्किल होती है, इसीलिए विश्व हृदय दिवस लोगों में यह भावना जागृत करता है कि वह हृदय की बीमारी के प्रति सचेत रहें।
उन्होंने कहा कि जिला में स्थित सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरोें एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर बीपी व मधुमेह की जांच व दवा नि:शुल्क उपलब्ध है। आप सभी लोग अपना बीपी की जांच कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठायें।
नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ एन पी सिंह ने बताया कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क जांच हेतु कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 5322 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
उन्होंने कहा कि जांच में जिन व्यक्तियों का अधिक बीपी पाया गया उन्हें रजिस्टर करते हुये पासपोर्ट कार्ड जारी किया गया, ताकि समय पर उन्हें दवा के साथ साथ फालोअप भी लिया जा सके। कैम्प के दौरान बीवीडी पदाधिकारी डॉ बी पी गुप्ता, जिला डाटा मैनेजर कंचन कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, जिला परामर्शी मों. असलम व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
167 total views, 1 views today