शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है-राव
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म जयंती के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक ने करगली गेट स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद-ए-आज़म को श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एम के राव ने कहा कि शहीद भगत सिंह की देश के लिए कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जवानी में ही उन्होंने 23 मार्च 1931 को हंसते-हंसते देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीरों को वे श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।
पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर, आर उनेश, जवाहर यादव, गोवर्धन रविदास, प्रशांत सिंह, विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि माँ भारती के सच्चे सुपुत्र शहीदे आजम थें, जिन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज हम सभी आजादी का सांस ले रहें हैं वो इन महापुरुषों कि देन है।
वक्ताओं ने मांग की कि केन्द्र सरकार और रज्य सरकार शहीदे आजम कि जयंती पर सरकारी अवकाश धोषित करें। मौके पर उपस्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद महतो, सीपीआई नेता सुजीत घोष आदि ने भी शहीद भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
237 total views, 1 views today