शिक्षा मंत्री के आश्वासन से पारा शिक्षकों में खुशी की लहर
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों (Para Teacher) की समस्याओं का 10 दिनों के भीतर समाधान हो जाएगा। लंबे समय से सभी पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर आंदोलनरत रहे हैं।
इनकी मांगों को पूरा करने के लिए नई नियमावली बन गई है। शिक्षा विभाग ने यह नियमावली सरकार को भेजी है। उक्त बातें राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 27 सितंबर को कही।
ज्ञात हो कि बीते 18 अगस्त को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच मैराथन बैठक हुई थी।
इस बैठक में बिहार की तर्ज पर नियमावली बनाने को लेकर चर्चा किया गया था। उक्त मैराथन बैठक के बाद अब एक बार फिर पारा शिक्षकों के पक्ष में निर्णय होने की उम्मीद दिखने लगा है।
जानकारी के अनुसार बीते 18 अगस्त को आयोजित बैठक में एक सप्ताह के भीतर नई नियमावली बनाने की बात कही गई थी।
इसी बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक का तबादला हो जाने से नियमावली को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका था। अब शिक्षा मंत्री का बयान आने के बाद से एक बार फिर राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों को नई उम्मीद जगी है।
212 total views, 2 views today