राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने किया बोकारो जिला कमिटी का विस्तार

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की ओर से 27 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित राजेंद्र स्मृति भवन में समाज के लोगो की एक बैठक का आयोजन किया गया। संचालन चितरंजन साव ने किया।

बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू, बोकारो जिला तेली साहू समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष चितरंजन साव सहित समाज के कई गण्यमान्य लोग को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि दुनियां में कहीं भी यदि विकास और प्रगति हुयी है तो वह बिना एकता और शक्ति के संभव नहीं हुयी है। हमारा समाज भी आज उसी एकता और शक्ति के कारण आगे है।

उन्होंने कहा कि हम सभी सामाजिक जन को विचार करना चाहिए कि हमारे सामाजिक पिछड़ेपन के लिए यदि सबसे बड़ी कोई बाधा है तो हममें एकता का अभाव। हम सशक्त होते हुए भी बिखरे और पिछड़े है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में 22 जिला में कमेटी का विस्तार हो चुका है। कहा कि पहली प्राथमिकता पार्टी को नहीं जाति को दें। जो तेली समाज की उपेक्षा करेगा वह देश पर राज नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि दानवीर भामाशाह की जयंती पर सरकार अवकाश घोषित करें।

जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि आज हर तरफ सामाजिक विकास और सामाजिक संगठन और उससे भी आगे बढ़कर राजनैतिक सहभागिता की बाते हो रही है। यह सब तभी संभव हो सकेगा, जब हममे सामाजिक जागरूकता के साथ–साथ एकता और शक्ति होगी।

अत: सबसे पहले हमें एकता की दिशा में कार्य करना होगा। संचालन कर्ता चितरंजन साव ने कहा कि आज के इस व्यस्तम जीवन चर्या और भागम-भाग भरे आधुनिक माहौल में यह एक बड़ी चुनौती है।

हम सभी को अपने समाज में वास्तव में परिवर्तन लाना है, तो इन सभी बाधाओं को देखते हुए समाज के हर व्यक्ति को अपना कुछ ना कुछ समय सामाजिक एकता और समरसता के लिए देना पड़ेगा।

मौके पर बोकारो जिला कमेटी का विचार विस्तार किया गया, जिसमें संरक्षक भुनेश्वर साव, अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार नायक, उपाध्यक्ष विजय कुमार, गुड्डू कुमार गुप्ता, मंत्री अरुण कुमार साव, कोषाध्यक्ष चंदन साव, जिला युवा अध्यक्ष कृष्ण कुमार साव आदि को मनोनीत किया गया।

 231 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *