प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन कोल्हान प्रमंडल इकाई द्वारा 26 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के सिविल सर्जन डॉ ए. के. लाल थे। समारोह में जिले के तमाम फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ मंत्री गुप्ता ने कहा कि फार्मेसी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के क्षेत्र में भी कई लोग फर्जी डिग्रियां लेकर जुड़ रहे हैं।
यह समाज तथा मानव जीवन के लिए काफी घातक है। उन्होंने कहा कि फार्मेसी एक अहम जिम्मेवारी है। राज्य सरकार द्वारा फार्मासिस्ट की नियुक्तियां भी निकलने वाली है। इसका लाभ भी फार्मासिस्टों को ही मिलेगा।
स्वास्थ मंत्री ने कोरोना काल में फार्मासिस्टों द्वारा किये गए कार्यों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों ने कोरोना काल में स्वास्थ विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, जो सरहानीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी फार्मासिस्ट नशीले दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं उनपर भी विभाग कड़ी करवाई करेगी। इसके लिए फार्मासिस्ट विभाग का सहयोग करें। साथ ही काउंसिल के परीक्षा में प्रश्न पत्र लिक होने के मामले में भी उन्होंने कड़ी करवाई करने की बात कही।
217 total views, 1 views today