एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन ने 26 सितंबर को सपरिवार देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
प्रशासनिक भवन में तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात मुख्य न्यायाधीश द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर मौके पर उपस्थित देवघर जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्य न्यायाधीश डॉ रंजन को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस मौके पर जिले के वरीय न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक धनजंय कुमार सिंह, संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
223 total views, 2 views today