संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय स्थित समाहरणालय में 26 सितंबर को आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से चेहल्लुम पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के इंतजामों की गहन समीक्षा हुई। बैठक में जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष उपस्थित थे।
आयोजित शांति समिति (Shanti Committee) की बैठक में कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा पर्व से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित हुए। यहां सभी बिंदुओं की क्रमिक समीक्षा किया गया।
जिलाधिकारी सिंह ने कई जरूरी निर्देश भी दिए। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष ऐसे पर्वो के मौकों से पहले प्रशासन की तरफ से सुरक्षा सम्बन्धी अन्य बातों के साथ साथ सद्भावना पूर्ण इंतजामों पर भी चर्चा होती रही है।
शांति समिति की बैठक प्रशासनिक परम्परा के अनुकूल बुलाई गई। बैठक के दौरान सभी के लिए कुछ एहतियात भी जारी किए गए।
256 total views, 1 views today