प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के पैंक थाना क्षेत्र के डेगागाढ़ा,नारायणपुर निवासी सोमर मांझी की पुत्री छात्रा चिंता कुमारी ने पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर को दिए आवेदन में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुये पेटरवार स्थित ‘इंटर+2 उच्च विद्यालय,पेटरवार में नामांकन कराने में सहयोग मांगा। इसके आलोक में थानाप्रभारी ने पुलिस अवर निरीक्षक चंदन भारती को पहल करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस की पहल के बाद उक्त छात्रा का विद्यालय में नामांकन संभव हो पाया। वहीं कई सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर इसे सहयोग करने को आगे आई है।
बेटी दिवस के मौके पर 26 सितंबर को पेटरवार थाना में थाना प्रभारी पूनम कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक चंदन भारती एवं प्रखंड प्रमुख के पति उर्फ सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से पठन सामग्रियां छात्रा चिंता कुमारी को भेट किया। बता दें, छात्रा का पेटरवार प्रखंड के हद में पतकी पंचायत में ननिहाल भी है।
582 total views, 1 views today