एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महंगाई, निजीकरण, कृषि कानून, बिजली विधेयक 2020, 4 श्रम कोड के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद के पूर्व संध्या पर 26 सितंबर को भाकपा माले, भाकपा, माकपा के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने कार्यलय से मशाल जुलूस निकाला।
वाम दलों द्वारा नारे लगाकर समस्तीपुर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौराहा पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता गंगाधर झा ने की। भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, दिनेश कुमार, अनील चौधरी, अशोक राय, भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, शत्रुधन राय एवं माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो, रधुनाथ राय, राम प्रकाश राय, आदि।
सुबोध कुमार, दिनेश राय ने सभा को संबोधित करते हुए जन मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर आहूत भारत बंद को बड़ी भागीदारी दिलाने समेत अपने वाहन, प्रतिष्ठान, संस्थान, कार्यालय बंद रखकर सफल बनाने की अपील जिले वासियों से की।
217 total views, 2 views today