डीसी, एसपी एवं एसडीओ ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद रांची द्वारा 26 सितंबर को पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया।
बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy commissioner) कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा एवं चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
सभी पदाधिकारियों ने क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-4/G एवं सिटी कॉलेज सेक्टर छह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में केंद्राधीक्षक/ सांख्यिकी दंडाधिकारी/ वरीय दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीसी, एसपी ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र का स्वयं जांच किया। साथ ही परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक से अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के संबंध में पूछा।
प्रवेश परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया। कहीं से भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश कुमार चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today