प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपर घाट के कई जगहों में 25 सितंबर को तेजस्विनी परियोजना के सदस्यों ने निबंध प्रतियोगिता शिक्षा एवं साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला।
जानकारी के अनुसार नावाडीह के पैनबाद टोला, रजक टोला, नावाडीह कला, धामनी, गुंजरडीह पंचायत भवन एवं चपरी पंचायत में किशोरियों एवं युवतियों के बीच शिक्षा एवं साक्षरता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही ऊपरघाट क्लस्टर सेंटर पेक पंचायत भवन व कोठी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा एवं साक्षरता के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर तेजस्विनी परियोजना के सदस्यों द्वारा किशोरियों में युक्तियों के साथ शिक्षा और साक्षरता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किशोरियों को सम्मानित किया गया। साथ हीं शिक्षा और साक्षरता के महत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
मौके पर युवा उत्प्रेरक प्रीति कुमारी, गीता शर्मा, क्लस्टर को-ऑडिनेटर रामचंद्र कुमार ने किशोरी युक्तियों को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण तेजस्विनी परियोजना से एनआईए द्वारा आठवीं, दसवीं के किशोरी एवं युवतियों की शिक्षा पूर्ण करानी है।
इससे शिक्षा एवं साक्षरता से लोग जब आठवीं, दसवीं पास हो जाएंगे तो रोजगार से जुड़ जाएगी। जब वैसे किशोरियां युक्तियों से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेगी, तब उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होगी। कहा गया कि अशिक्षा हमारे समाज के लिए अभिशाप है। समाज के हर वर्ग शिक्षित हो जाएगा तो देश का विकास बहुत तेजी से होगा।
कहा गया कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी किशोरी निरक्षर ना रहे। सभी साक्षर हो जाएं। इस तरह से लोगों में जागरुकता आएगी और ठगी का शिकार होने से बचेंगे। वहीं शिक्षा और साक्षरता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगिता बाली, दूसरा स्थान रूबी खातून, तीसरा स्थान रोशन आरा ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता शिक्षा एवं साक्षरता प्रतियोगिता को सफल बनाने में तेजस्विनी उत्प्रेरक पिंकी देवी एवं गुड़ी कुमारी, क्लस्टर को-आर्डिनेटर बिहारी लाल तुरी, एजीएम पूनम कुमारी, प्रमिला कुमारी, सावित्री कुमारी, पायल, प्रियंका, संध्या, नेहा, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि का अहम योगदान रहा।
838 total views, 2 views today