ध्यान देने से अधिकांश समस्याओं का समाधान संभव-पंजाबी

कथारा में द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ऑफिसर्स क्लब (Officers Club) कथारा में 23 सितंबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. पंजाबी तथा संचालन व धन्यवाद ज्ञापन गोबिंदपुर के प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया। बैठक में क्षेत्र के तमाम विभागाध्यक्ष, पीओ सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता सह क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर महाप्रबंधक पंजाबी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा रूटीन के तहत ध्यान देने से अधिकांश समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। साथ ही खदान क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर लगातार निरीक्षण करते रहने से कामगारों में भी जागरूकता बनी रहती है।

मौके पर खदान क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में ट्रेड यूनियन नेता एवं समिति सदस्य पी के जयसवाल ने महाप्रबंधक कार्यालय से असनापानी मार्ग तक आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। बी. के. झा ने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत एक भी महिला कामगार को जूता तक उपलब्ध नहीं है।

और तो और सुरक्षा कर्मियों को छड़ी तक नहीं दिया गया है। ऐसे में खदान क्षेत्र की सुरक्षा संभव नहीं है। अनुप कुमार स्वाईं ने कहा कि हेलमेट के बिना कोलियरियों में काम करने को मजबूर हैं क्षेत्र के कामगार।

इम्तियाज खान ने कहा कि क्षेत्र की कई खदानों में प्रोपर बेंचिंग की कमी के कारण कामगारों में असुरक्षा का भय बना हुआ है। साथ ही उन्होंने रीजनल सब-स्टेशन में व्याप्त कमियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।

बैठक में श्रमिक नेता बैरिस्टर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सभी खदानों में स्थित हॉल रोड में पर्याप्त रौशनी की कमी के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।साथ ही क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कॉलोनियों में पर्याप्त रौशनी की आवश्यकता है।

उन्होंने भुमि तल में लगे पानी टंकी की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं बालगोविंद मंडल ने कहा कि गोबिंदपुर कोयला लोडिंग प्वाइंट तथा जारंगडीह खुली खदान कार्यालय के समीप चेकपोस्ट से सटे छोटी-बड़ी गाड़ियां बेतरतीब ढंग से खड़ी कर दिये जाने से बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक ने अस्पताल कर्मियों को उपलब्ध कपड़ों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोलियरियों के शौचालयों में पानी तक उपलब्ध नहीं रहता है।

इस अवसर जीएम के अलावा क्षेत्रीय खान सुरक्षा प्रबंधक के. के. झा, कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, स्वांग वाशरी पीओ एस पॉल, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ पी नायक, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन ए के सिन्हा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सी बी तिवारी, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक एम के झा, एसओ एमएम एस. एस. सरफुद्दीन, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक यु पी सिंह, आदि।

क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, प्रबंधक जी एस मीणा, एमआरएस अधीक्षक अमरेश प्रसाद, उप प्रबंधक संरक्षा अमित कुमार, रंजीत उपाध्याय, संतोष कुमार, अनीश कुमार दिवाकर, सुनील कुमार गुप्ता, नंदकिशोर यादव, नीलेश कुमार, कृष्ण मोहन आदि ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

जबकि द्विपक्षीय खान सुरक्षा बैठक को सफल बनाने में एस ओ सेफ्टी के. के. झा, उनके कार्यालय कर्मी जयप्रकाश शुक्ला, हरि प्रसाद आदि का अहम योगदान रहा।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *