प्रहरी संवाददाता/सिवान (बिहार)। बिहार में पंचायत चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया जारी है।
इस क्रम में एक प्रत्याशी हाथों में हथकड़ी लगाये बिहार के गया जेल से सीधे सिवान प्रखंड कार्यालय पहुंचा और नामांकन पत्र भरा। इस प्रत्याशी का नाम शेख अबरे आलम बताया जा रहा है।
सिवान जिला (Siwan district) के हद में हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के बाहुबली मुखिया प्रत्याशी शेख अबरे आलम जेल से नामांकन करने हसनपुरा ब्लॉक पहुंचा।
बाहुबली अबरे आलम को बीते 19 सितंबर को गया जेल से सिवान लाया गया। उसने 20 सितंबर को हसनपुरा प्रखंड स्थित नामांकन कार्यालय में मुखिया पद के लिए नामांकन किया।
बताया जाता है कि बाहुबली शेख अबरे अलाम वर्ष 2019 में पियाउर में हुए एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था।
वर्ष 2019 में ही उसे सिवान जेल से गया जेल भेज दिया गया था। हत्या मामले में वह पिछले दो वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद है। अब उसने पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए प्रतिद्वंद्विता करने का निर्णय लिया।
497 total views, 2 views today