ठेकेदार युनियन झुका, प्रबंधन से किया सुलह की अपील
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा कोल वाशरी में कार्यरत अधिकारी सुर्यभुषण की ठेकेदार द्वारा पिटाई किये जाने के मामले में अब नया ट्वीस्ट आ गया है।
ऑफिसर्स एसोसिएशन के कड़े तेवर को देखते हुए ठेकेदार युनियन द्वारा मामले में सुलह की कवायद शुरु कर दिया गया है। ठेकेदारों के इस पहल से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है।
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को कान्टरेक्टर्स एसोसिएशन कथारा वाशरी का एक प्रतिनिधिमंडल राकोमसं (फौजी गुट) के सीसीएल अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में कथारा महाप्रबंधक के नाम सुलहनामा पत्र क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जे. कुमार को सौंपा।
जीएम के नाम प्रेषित सुलहनामा पत्र में कहा गया है कि बीते 17 सितंबर को विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर ठेकेदार व् उक्त अधिकारी के बीच मारपीट मामले की त्वरित व् उचित जांच किया जाए।
साथ हीं दोनों पक्षों की उपस्तिथि में बैठक कर मामलें का सुलह किया जाये, ताकि भविष्य में अधिकारियों एवं संवेदक के बीच सामंजस्य बना रहे।
प्रतिनिधिमंडल में कान्टरेक्टर्स एसोसिएशन कथारा वाशरी सचिव बीएन मिश्रा, जिप सदस्य व् ठेकेदार गुल शरीफ, मो.हाशिम, आशिक अंसारी, जय नारायण यादव, मो.आलम, अबू तालिब आदि शामिल थे।
191 total views, 2 views today