कोयला तस्करों का मक्का साबित हो रहा है ढोरी कांटा

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक ढोरी कांटा इन दिनों कोयला तस्करों के लिए मक्का साबित हो रहा है।

हो सकता है कि बेरमो थाना के वरीय पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी ना हो, पर कुछ पुलिसकर्मियों की कोयला तस्करों से गलबहियां भी चर्चे में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद द्वारा उक्त कांटा के समीप बनाए गए सामूहिक शौचालय भवन के सामने बने शेड में बैठे गिरोह के सदस्य कोयला की बोरियां मंगवाने और डिस्पैच करने की व्यवस्था करते हैं।

जानकार बताते हैं कि तस्करों द्वारा बगल की झाड़ियों में बोरियों में भरकर काफी मात्रा में कोयला जमा किया जाता है। जिसे 407 में भरकर गंतव्य स्थान भेजा जाता है। बताया जाता है कि उक्त कोयले को ट्रकों में भरकर डेहरी औऱ बनारस की मंडी में भेजा जाता है। यह कार्य हर रोज बदस्तूर होता है।

सूत्र बताते हैं कि कोलियरी से कोयला उठाकर बोरियों में भरकर 407 और टैंपू में लादा जा रहा है। कोई रोकने औऱ देखने वाला नजर नहीं आता है। फिर जब सिपाही और निचले स्तर के सीसीएल सुरक्षाकर्मी आंख पर पट्टी बांधकर ड्यूटी करते हो तो चोरो औऱ तस्करों की तो बल्ले-बल्ले होगी ही।

इस संबंध में सीसीएल ढोरी के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने बताया कि जांच कर कार्रवाई करेंगे। जहां तक सीआईएसएफ की बात है, तो उसके जवान चौक के आसपास रहते ही नहीं है।

कोलियरी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। आश्चर्य और आशंका तब होती है जब कोयला तस्कर कोलियरियो से कोयला उठाकर उसे बोरियों में भरकर 407 औऱ टेम्पो मे लदवाकर गंतव्य स्थान भेजने का काम हर रोज कर रहे हैं और सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों तक को भनक तक नहीं लग रही है।

 222 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *