एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। मुआवजा, नियोजन और पुनर्वास की मांग को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके (B&k) क्षेत्र के कारो परियोजना से प्रभावित पुरनाटांड के ग्रामीणों ने 21 सितंबर को कारों आउटसोर्सिंग पैच कार्य को बाधित कर दिया। पीओ के. डी. प्रसाद द्वारा समझाने बुझाने के बाद उत्पादन शुरू हो सका।
इस संबंध में कारो पीओ प्रसाद ने कहा कि विस्थापित सीसीएल के अंग है और विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मांईस विस्तार में जमीन मामले के निराकरण को लेकर कंपनी गंभीर है। इस दिशा में तेज गति से काम हो रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर एस के झा, आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी के इंचार्ज दिनेश दत्ता, श्रमिक नेता अशोक कुमार अग्रवाल, ग्रामीणों में हेमलाल महतो, त्रिलोकी सिंह, हरेंद्र ठाकुर, लालमोहन यादव, राजेश गुप्ता, चंदन राम, लखन महतो, बबीता देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, मोहन महतो, राजेश महतो आदि मौजूद थे।
218 total views, 1 views today