प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। साइबर अपराध (Cyber Crimes) की सूचना पर धनबाद पुलिस (Dhanbad Police) ने 20 सितंबर को शहर के बेकारबांध इलाके के एक फ्लैट में चल रहे कॉल सेंटर में छापा मारकर यहाँ काम कर रहे 13 युवकों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए ज्यादातर युवक दक्षिण भारत के बताए जा रहे है। इनके पास से एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है।
छापामारी के दौरान सेंटर का संचालक पुलिस के पहुँचने से पूर्व ही फरार होने में सफल रहा। पुलिस को शक है कि यहाँ कॉल सेंटर की आड़ में साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। छापेमारी के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बेकारबांध स्थित बेसरा अपार्टमेंट में पिछले छह माह से कॉल सेंटर की आड़ में साबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना के आधार पर 20 सितंबर की सुबह पुलिस ने अपार्टमेंट में छापा मारकर कमरे में रह रहे युवकों को पकड़ कर थाना ले आई। पकड़े गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवकों के कमरे से 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि बरामद किया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों की निशानदेही पर पुलिस उनके कथित सरगना विक्रम की तलाश में जुटी है। आरोपी विक्रम के हत्थे चढ़ने बाद ही संभवतः पूरे मामले पर से पर्दा उठ पाएगा।
201 total views, 3 views today