नगर निगम की लापरवाही से कई मकान क्षतिग्रस्त

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद नगर निगम (Dhanbad Nagar Nigam) की लापरवाही के कारण 20 सितंबर को हीरापुर के विनोद नगर स्थित सेंट्रल स्कूल रोड में नाले के लिए गड्ढे खोदने के दौरान कई मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दौरान धनबाद नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई है। जेसीबी मशीन से नाले के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करने की वजह से आसपास के पांच मकान क्षतिग्रस्‍त हो गया, जिनमें से एक तो पूरी तरह जमींदोज हो गया। इस हादसे में कई लोगों को मामूली चोटें आई, जबकि आसपास के कई बच्‍चे बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार हीरापुर के विनोद नगर स्थित सेंट्रल स्कूल मार्ग में नगर निगम द्वारा नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान वहां के पांच घरों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें एक घर पूरी तरह गिर गया है।

इसमें रह रहे परिवार के सदस्यों को हल्की चोटें आई है। बच्‍चे इस घटना में बाल-बाल बच गए। प्रभावित परिवार के सदस्यों के अनुसार वे घर के अंदर बच्चों के साथ सो रहे थे। संध्या लगभग 4 बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ उनके घर का एक हिस्सा गिर गया।

घबराकर घर के सभी सदस्य घर से बाहर भाग निकल आए, तभी घर पूरी तरह जमींदोज हो गया। स्‍थानीय रहिवासियों के सहयोग से घर के अंदर के सामान को बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद से उनके पड़ोसी भी डर गए हैं। लोगों को डर है कि उनके घर भी अचानक गिर न जाए। रहिवासी नगर निगम के ठेकेदार को इसके लिए दोषी मान रहे हैं।

बताया जाता है कि नाले के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा मानकों का खयाल न रखने के कारण मकानों को नुकसान हुआ है। ठेकेदार द्वारा प्रभावितों को आश्वासन दिया गया है कि पहले टूटे हुए मकान का और बाउंड्री परिसर का मरम्मत कराया जाएगा।

इसके बाद नाले का निर्माण किया जाएगा। जमींदोज मकान हीरापुर निवासी शंकर महतो का बताया जा रहा है। उस मकान में लाटो लाल श्रीवास्तव का परिवार किराये में रह रहा था। घर के क्षतिग्रस्त होने के कारण अब परिवार वालों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *