मृतक के परिजन को 5 लाख रूपये मुआवजा दे सरकार-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड- 11 निवासी 80 वर्षीय वृद्ध नंदकिशोर सिंह की सिमरिया में गंगा नहाने के दौरान बीते 18 सितंबर को तड़के डूबने से मौत हो गई।
सिंह की मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर पर मिलकर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
इसे लेकर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में रहिवासी सिमरिया पहुंचे। जहां चकिया थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम कर मृत शरीर को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों द्वारा सिमरिया में ही 18 सितंबर की देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
इस घटना को लेकर 19 सितंबर को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, बंदना सिंह आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
मौके पर माले सचिव सिंह ने सरकार से मृतक के परिजन को 5 लाख रूपये आपदा राहत कोष से मुआवजा देने समेत पारिवारिक लाभ, आवास आदि का लाभ देने की मांग की है।
290 total views, 2 views today