अब तक 12 की मौत 22 घायल
मुंबई। गुरूवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जे जे मार्ग पर स्थित हुसैनी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 20 से 22 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार करीब 117 साल पुरानी पांच मंजिला इस इमारत का दो माला अवैध रूप से बनाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 117 साल पुरानी भिंडी बाजार के मौलाना शौकअली रोड पर स्थित हुसैनी बिल्डिंग का एक हिस्सा ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें थी, जबकि उसके ऊपरी हिस्से रिहाइशी थे। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग का तीन माला वैध तथा उसके पर दो माले अवैध रूप से बने थे।
बहरहाल इस इमारत के गिरने से लोगों को भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं बचाव कार्य में लगे दमकल विभाग के दो अधिकारी भी जख्मी हुए हैं।
भिंडी बाजार के मौलाना शौकअली रोड पर बिल्डिंग गिरने की खबर से शासन, प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय विधायक और नगरसेवक भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। इस हादसे के बाद मुंबई दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है। माजूदा समय में चार लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए करीबी अस्पताल में ले जाया जा रहा है।
669 total views, 1 views today