रामनगर में बंद आवास से लगभग 5 लाख की चोरी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लगातार चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा देखा जा रहा है। या यूं कहें कि जहां पुलिस पूरी तरह से सुस्त है वही चोरों की चाँदी कट रहा है।
अगर केवल सितंबर महीने की बात करें तो अबतक आधा दर्जन से ज्यादा घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं बीते 18 सितंबर को भी चोरों ने सीसीएल बीएंडके क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी में सीसीएल कर्मी बिनोद शर्मा के बंद आवास से सोना -चांदी के जेवरात, टीवी, बैटरी, इनवर्टर, मोबाइल, कीमती साड़ियां सहित लगभग 5 लाख मूल्य के सामानों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर चलते बने।
बताया जाता है कि सीसीएल (CCL) कर्मी विनोद शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ संथालडीह भाई के यहां पूजा में गए थे। पड़ोसी द्वारा चोरी की फोन पर सूचना मिलने पर आनन- फानन में रामनगर पहुंचे।
भुक्तभोगी विनोद शर्मा ने कहा कि बेटी की शादी के लिए धीरे-धीरे करके सामान जमा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना बेरमो थाना को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।
215 total views, 1 views today