प्रथम पाली में 19,717 एवं दूसरी पाली में 19,641 परीक्षार्थी हुए शामिल
प्रथम पाली में 16358 एवं दुसरी पाली में 16,282 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 19 सितंबर को आयोजित झारखंड (Jharkhand) संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (जेपीएससी) कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) ने पूरी तैयारी की थी।
इसके लिए चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 35,999 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे, जिसमें प्रथम पाली में 19,717 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 16,282 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं दूसरी पाली में कुल 19,641 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 16,358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
इस अवसर पर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली। द्वय पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। साथ हीं परीक्षा संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारी नीलम आईलीन टोप्पो से सभी केंद्रों की जानकारी ली।
उपायुक्त चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक झा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर प्रतिनियुक्त सभी केंद्राधीक्षक, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारियों तथा वीक्षकों को सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए बधाई दी।
170 total views, 2 views today