मुंबई। मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए, और पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन सबके बीच जगह जगह गणपति पंडालों में पानी भर गया। साथ ही लोगों के घरों में भी पानी भर गया, इन सबके बावजूद लोग बप्पा की आराधना में लगे रहे। बता दें की मुंबई में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है। लेकिन मंगलवार को हुई भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सांताक्रुज पूर्व के श्री कृष्ण नगर में घर में पानी के बीच आराधना करता युवक।
(Photo credit : Ravindra Zende)
780 total views, 5 views today