प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने 18 सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में पंचायतों के ग्रामप्रधान के साथ एक बैठक का आयोजन किया। आयोजित बैठक में कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रथम खुराक की वर्तमान में क्या स्थिति है, इसकी समिक्षा किया।
तात्पर्य यह कि अबतक पंचायत में कितने लोगों को प्रथम खुराक का वैक्सिनेशन पड़ा। कितने बाकी रह गए हैं, यह जानने का प्रयास किया गया। बीडीओ (BDO) ने बैठक में उपस्थित ग्रामप्रधान या उनके प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया कि पंचायत में अविलंब सर्वे करके कार्यालय को जानकारी दें, कि उन्हें पंचायत में प्रथम डोज का कितना वेक्सिन चाहिए।
ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) अंतर्गत 23 पंचायत है, जिसमें कई ग्राम प्रधानों की उपस्थिति नहीं रही। मौके पर ग्रामप्रधानों के अलावे कार्यक्रम पदाधिकारी तापेश्वर सिंह उपस्थित थे।
198 total views, 2 views today