दो पाली में होगी परीक्षा, 79 परीक्षा केंद्रों में 35,999 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिले में बनाया गया परीक्षा कंट्रोल रूम, ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने को प्रशासन तैयार
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 19 सितंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त असौनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro District Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी ने 18 सितंबर को इसकी जानकारी दी।
उपायुक्त चौधरी ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी केंद्राधीक्षकों, मजिस्ट्रेटों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों से कई स्तर पर बैठक कर उन्हें आयोग द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए जारी मार्ग दर्शिका से अवगत कराया गया है। कहीं किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं हो इसको लेकर सभी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बोकारो जिला में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दो पाली में होगी। इसमें कुल 35,999 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से चार बजे तक होगी।
परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए ससमय केंद्र पर पहुंच जाएं। प्रथम पाली में सुबह 10.15 बजे एवं दूसरे पाली में अपराह्न 2.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल/स्मार्ट वाच आदि किसी भी तरह की ईलेक्ट्रानिक गैजेट प्रतिबंद्धित रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्वेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट/गश्ती दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए चास अनुमंडल क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता सादात अनवर एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लिए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।
दोनों क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी जरूरी निर्देश दिया गया है। बोकारो एवं तेनुघाट स्थित कोषागार/उप कोषागार से ससमय प्रश्न पत्र गश्ती दंडाधिकारी दल को उपलब्ध कराने/परीक्षा केंद्र में ससमय पहुंचाना एवं वहां से उत्तर पुस्तिका को दोबारा कोषागार में पहुंचाने के कार्य की पूरी मानीटरिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में भी अधिकारियों/कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 06540 – 223705 है।
कंट्रोल रूम का प्रभारी पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो को बनाया गया है। डीसी के अनुसार जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक विभाग को जरूरी दिशा–निर्देश दिया गया है।
227 total views, 2 views today