प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विश्वकर्मा पुजा के अवसर पर 17 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में शिल्पिदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से की गई।
यहां के छोटे बड़े वाहनों की पूजा गाड़ी के मालिक अपने घर के बाहर, गैरेज आदि स्थलों पर किए, जबकि आटा चक्की, पंपहाउस (जलापूर्ति) आदि स्थलों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया।
जानकारी के अनुसार परिवार वाले घर में लगे पंपसेट, कूलर, लेपटैब आदि कई तकनीक संसाधनों की भी पूजा किया गया। मालूम हो कि निजी वाहन कार, जीप, बाईक के साथ बच्चे अपनी साइकिल की भी पूजा बड़े चाव व उत्साह के साथ किया।
288 total views, 2 views today