कैंडिल मार्च निकालकर प्रिया को न्याय दिलाने का लिया संकल्प

हत्यारे जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो होगा आंदोलन तेज- सुनील

एसपी सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) की बेटी प्रिया को समस्तीपुर जिला के हद में शाहपुर पटोरी में कोचिंग जाने के क्रम में बहसी दरिंदो ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया। चार दिन बाद भी पुलिस (Police) हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

इससे आक्रोशित लोगों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 17 सितंबर को आइसा, इनौस, ऐपवा एवं इंसाफ मंच के बैनर तले समस्तीपुर शहर के स्टेडियम गोलंबर से अपने-अपने हाथों में “जस्टिस फार प्रिया” का कार्ड बोर्ड लेकर कैंडिल मार्च निकाला।

कैंडिल मार्च समस्तीपुर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए ओभरब्रीज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज ने की।

सभा को इंसाफ मंच के डॉ खुर्शीद खैर, नौशाद आलम, ऐपवा जिलाध्यक्षा बंदना सिंह, सचिव प्रमिला राय, आइसा के प्रिति कुमारी, मनीषा कुमारी, मनीष कुमार, सोनू कुशवंशी, अभिषेक कुमार, आशीष देव, बंदना कुमारी, मो. फरमान, इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, माले के मनोज शर्मा, मो. सगीर, अशोक राय, उपेंद्र राय, नूतन कुमारी, जान्ह्वी कुमारी, शिक्षक जीतेंद्र कुमार, रेलकर्मी एस के निराला आदि दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया।

इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिया के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर हजारों लोग सड़क पर उतर रहे हैं।

आइसा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एवं समस्तीपुर-वैशाली जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन करने की मांग के साथ लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने, मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा देने, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की है। सभा में मामले का उद्भेदन जल्द नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गयी।

 447 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *