मुंबई। लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतों एक्सप्रेस वासिंग और आसन गांव के बीच हादसे का शिकार हो गई। करीब साढे 6 बजे हुए इस हादसे में दुरंतों एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में यात्रियों को मामूली चोट और खरोश आई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के मरने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब दस दिनों के अंदर भारतीय रेल का यह चौथा हादसा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर के खतवली में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस और औरैया में 23 अगस्त को कैफियत एक्सप्रेस के पांच डब्बे पटरी से उतर गए थे।
जबकि 25 अगस्त को मुंबई के माहिम में लोकल ट्रेन के चार डब्बे पटरी से उतरे थे और आज 29 अगस्त को नागपुर से मुंबई आ रही दुरंतों एक्सप्रेस की 6 बोगियां ठाणे जिला के वासिंग और आसनगांव के बीच उतर गई। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, यात्रियों को मामूली चोटें आई है।
बता दें की मुंबई से करीब 70 किमी की दूरी पर हुए दुरंतों एक्सप्रेस हादसे के दो से तीन घंटे तक कोई राहत दल या घायल यात्रियों की सूद लेने वाला कोई नहीं था। चश्मदीदों के अनुसार रेलवे लाइन के नीचे की मिट्टी खिसकने के कारण दुरंतों एक्सप्रेस हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद कयास लगाया जा रहा है कि अब केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभू का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा।
278 total views, 1 views today