एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित पहले तल्ले में बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में 16 सितंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय हो कि बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय बेरमो में कार्यरत अनुसेवक स्व. मन्टु पासवान का बीते 15 सितंबर को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
इस घटना से सभी कर्मी व अधिकारी स्तब्ध है। शोक सभा में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य पदाधिकारी/ सभी विभागों के कर्मी आदि उपस्थित थे।
179 total views, 1 views today