खोज अभियान कार्यक्रम आईआईडीएम भोपाल की टीम के द्वारा संपन्न होगा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कुष्ठ रोग एवं फैलेरिया रोगी का संयुक्त रुप से खोज अभियान चलाने को लेकर 16 सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जिला सिविल सर्जन (Bokaro district Sivil sarjan) डॉ जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए।
उक्त खोज अभियान को अगले दो माह में पूर्णकर इसका प्रतिवेदन भारत सरकार को भेजा जाएगा।
यह खोज अभियान कार्यक्रम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट मैनेजमेंट (आईआईडीएम) भोपाल की टीम के द्वारा संपन्न होगा। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने सर्वे कार्य में टीम को पूरा सहयोग देने को कहा। साथ हीं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे टीम को पूर्ण सहयोग करेंगे।
वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह द्वारा बोकारो जिले में कुष्ठ रोग का प्रसार दर एवं फाइलेरिया रोग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद सज्जाद आलम द्वारा कुष्ठ रोग से होने वाले विकलांगता एवं फाइलेरिया रोग से होने वाले विकलांगता के संबंध में विस्तार से बताया गया, एवं दोनों रोग के उपचार एवं अपने अंगों के देखभाल हेतु फिजियोथैरेपी के संबंध में विस्तार से बताया।
उक्त अवसर पर जिला के सर्वे टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे। संस्थान के प्रशिक्षक कीर्ति त्रिवेदी एवं डॉ रेखा गुप्ता ने नियुक्त टीम के सदस्यों से परिचय कराया एवं निर्देश दिया कि अपने आवंटित क्षेत्रों में जाकर सर्वे का कार्स कार्य निर्धारित समय के अंदर संपन्न करें एवं प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक कीर्ति त्रिवेदी, डॉ रेखा गुप्ता, प्रशिक्षक गोकुल पाल, प्रशिक्षक देवदत्त उदैनिया एवं मनोहर कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह, फिजियो थैरेपिस्ट मोहम्मद सज्जाद आलम, डीपीएम प्रदीप कुमार, मलेरिया पर्यवेक्षक आशीष कुमार, अजय कुमार मणि, शंकर कुमार, डॉक्टर बी पी गुप्ता डीएमओ बोकारो उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today