ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार आदि ने 15 सितंबर को तेनुघाट कोषागार का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कोषागार परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने को कहा।
उल्लेखनीय है कि आगामी 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका तेनुघाट कोषागार में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लिए रखा जाना है। इसे लेकर उपायुक्त ने पेटरवार बीडीओ एवं सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने तेनुघाट डैम में केज फिसिंंग, पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावना एवं योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
उपायुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अलावा बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, उप कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी, पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today