प्रखंड कार्यालय के सामने जलजमाव होने से राहगीर परेशान

लगातार बारिश से खदानों में कोयला उत्पादन प्रभावित

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार व मूसलाधार बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात तो मिली लेकिन बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

लगातार बारिश से बेरमो प्रखंड कार्यालय के सामने जल-जमाव से कार्यालय में आने -जाने वाले कार्यालय कर्मी व् राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी जल-प्लावित मार्ग से होकर स्थानीय बीडीओ (BDO) औऱ सीओ को भी कार्यालय जाना पड़ता है।

बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक आफत की इस बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। चार दिन तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार लगातार बारिश से फुसरो नगर परिषद के निचले इलाके जलमग्न हो गए है, जिससे रहिवासियों को आना-जाना तो दूर घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां दामोदर नदी के किनारे रहने वाले रहिवासियों के लिए बारिश मुसीबत बनकर टूटी है। क्षेत्र के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के कोयला खदानों में इस बारिश के चलते काफी मुश्किल हो रही है। जिससे कोयला उत्पादन पर इसका असर पड़ रहा है।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *