एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सड़क किनारे ऑटो- टोटो, दोपहिया- चारपहिया वाहन पार्किंग करने से बढ़ते दुर्घटना को लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी।
समस्तीपुर (Samastipur) के मवेशी अस्पताल के समीप 14 सितंबर को भाकपा माले (Bhakpa Male) के स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मो. सगीर ने की। यहां मनोज शर्मा, अनील राम, सोनू आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
बतौर अतिथि बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोहनपुर से लेकर ओभर ब्रीज समेत समूचे शहर में सड़क किनारे ऑटो-टोटो, दोपहिया- चारपहिया समेत अन्य वाहनों का दिन भर पार्किंग रहता है।
खासकर ऑटो-टोटो वाले तो सड़क जाम कर सड़क पर ही सवारी की प्रतीक्षा में अपने वाहन खड़े रखते है। इससे सड़क जाम की समस्या रहती है। साथ ही दुर्घटना भी हमेशा होती रहती है। इसे लेकर अन्य वाहन चालकों के साथ आये दिन लड़ाई- झगड़े भी होते रहते है।
माले नेता सुरेन्द्र ने जिला प्रशासन से पार्किंग जोन बनाकर सड़क किनारे से अवैध पार्किंग पर पूर्णरूपेण रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है। उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए नाले पर बनाये गये टूटे- फूटे पैदल रास्ते को दुरूस्त करने, इस पर से दुकानदारों के अवैध कब्जे हटाने की भी मांग की है।
185 total views, 1 views today