सोशल मीडिया पर फ़ोटो डालकर पुलिस को दे रहा चुनौती
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। एक ओर जिले में छोटे- छोटे मुकदमे के आरोपी को पुलिस उठाकर जेल में डाल देती है। वहीं रसूखदार आरोपी को संरक्षण देने का आरोप पुलिस पर लगता रहा है। बीते 11 सितंबर को ऐसे ही एक घटना की चर्चा लोगों की जुबां पर है।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के हद में हुये आधारपुर भीड़ हिंसा मुफस्सिल थाना कांड संख्या-282/21 में मो. अनवर की हत्या के मुख्य आरोपी आधारपुर निवासी सनातन भगत यूं तो पुलिस की नजर में फरार है, लेकिन 11 सितंबर को वे दलबल के साथ ताजपुर चुनाव कार्यालय पहुंचकर भारी पुलिस व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपनी पत्नी किरण देवी का आधारपुर पंचायत से मुखिया के पद पर नामांकन कराकर सबको सकते में डाल दिया है।
इतना ही नहीं वे पुलिस को चुनौती देते हुए कार्यालय के सामने अपना फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस महकमें में सनसनी भी फैला दी है।
इस बावत पूछे जाने पर न कोई पुलिस अधिकारी और न ही पुलिस कर्मी कुछ बताने को तैयार हैं। रहिवासी इस बात का कयास लगा रहे हैं कि इतनी बड़ी बात पुलिस की जानकारी में हुई या अनजाने में? यह जांच का विषय है।
230 total views, 1 views today