प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल (CCL) धोरी क्षेत्र की केंद्रीय अस्पताल द्वारा सीएसआर (CSR) मद से 11 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित चिकित्सा शिविर में गांव के 45 रहिवासियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराकर ईलाज कराये।
शिविर में केंद्रीय अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत कुमार (Doctor Punit Kumar) ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों में 10 दंत रोग से ग्रसित रोगी की भी चिकित्सा जांच कर इलाज किया।
इनके साथ वरीय फार्मासिस्ट अजय कुमार झा ने आया सावित्री देवी के सहयोग से दवा का वितरण किया। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में वार्ड सदस्य सुरेश रविदास सहित निताय रजवार, रियाज अहमद आदि ने सहयोग किया।
204 total views, 1 views today