प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 11 सितंबर को जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 41 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण कर रही उपकेन्द्र के एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) ने बताया कि कई दस वर्ष के तथा कई माताओं को भी टीके लगाए गये। उन्होंने बताया कि यहां छोटे बच्चों को दस प्रकार के टीके लगाए गये हैं।
बच्चों की माताओं को इनकी देखभाल की उचित सलाह भी दिये गये। इस अवसर पर सहिया किरण देवी एवं सुमित्रा देवी ने एएनएम का सहयोग किया।
188 total views, 1 views today