राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार को आम सभा ले तैयारी पूर्ण

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार (आरकेएसएम) का एक बैठक सह आम सभा का आयोजन 12 सितंबर को राँची ज़िला (Ranchi District) के हद में पिठोरिया ग्राम के निश्चल मेमोरियल स्कूल में रखा गया है।

आमसभा को लेकर तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। उक्त जानकारी आरकेएसएम के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा ने 11 सितंबर को दी।

समिति के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा एवं ज़िलाध्यक्ष उदय बर्मन ने ज़िला के समस्त कनौज़िया सोनार को पिठोरिया में आने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर के 2 बजे तक चलेगा।

ज़िला महासचिव नीरज कुमार तथा अमित सोनी ने बताया की पिठोरिया में ज़िला के हज़ारों कनौज़िया सोनार के उपस्थित होने की संभावना है।

कार्यक्रम में राँची महानगर, रातु, हटिया, नामकुम, गोंडली पोखर, ठाकुर गाँव, पाली, ब्रॉम्बे, मांडर, नगड़ी, ईटकी, बेड़ो, चान्हो, जगन्नाथपुर इत्यादि जगहों से लोग आम सभा में पहुँचेंगे।

कार्यक्रम में स्वामी दिव्यानंद, दिलीप स्वर्णकार, राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव संजय सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

 299 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *