गणपति बप्पा मोरया के लगा नारों से गुंजायमान रहा। वातावरण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाद्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को हिन्दू आस्था का केन्द्र बिंदु प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में 10 सितंबर को आयोजित की गई।
पेटरवार स्थित खत्री मुहल्ला में श्रीगणेश की पूजा आचार्य महादेव चटर्जी एवं शंकर मुखर्जी के द्वारा किया गया। पूजा के दौरान श्रीगणेश पूजा समिति से जुड़े सभी रहिवासी श्रद्धालुगण सक्रिय रहे। सांयकाल आरती के दौरान गोमियां विधायक, प्रखंड प्रमुख सीमा देवी शामिल हुईं। तीन दिवसीय आयोजन का समापन 12 सितंबर को होगा।
इधर प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में उत्साही युवकों द्वारा कई स्थलों पर प्रथम पूज्य की श्रद्धापूर्वक पुजा की गई। स्थानीय धर्मस्थल मंडपवारी चौक के श्रीगणेश मंदिर में आचार्य गौरबाबा ने विधि विधान से पूजा कराई।
संतोष चटर्जी ने चौक के दुर्गामंदिर के बगल, राजेश बाबा ने विवाह मंडप के निकट पूजा कराई। यहां के जोरियाधार टोला में भी गणपति पुजा का आयोजन किया गया।
सांयकाल गौरबाबा ने चौक पर श्यामांतक मणि की चोरी व भगवान कृष्ण पर लगे कलंक कैसे धुले, यह सुखसागर ग्रंथ में वर्णित कथा सबों को सुनाए।
सार्वजनिक गणेश मंदिर के आयोजन में नीतीश यादव, पियूष मिश्रा, माही मिश्रा, राज मिश्रा, रवि यादव, कन्हैया गोप, अभिषेक डे, सुजल मिश्रा एवं दुर्गामंदिर बगल के आयोजन में नीतीश मिश्रा ने नेतृत्व किया।
253 total views, 2 views today