एस.पी.सक्सेना/बोकारो। रक्तदान (Blood Donation) और अन्य मानवीय सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सह अध्यक्ष ब्लडमैन हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के गया में मिलेगा शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान।
यह सम्मान शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा बिहार (Bihar) के गया में दिया जाएगा। शहीद भगत सिंह राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 12 सितंबर को गया के मौर्यांश प्रीमियम होटल में किया जाएगा। इस सम्मान को बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव प्राप्त करेंगे।
बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इस सम्मान को संस्था के लिए गौरवपूर्ण बताया। ब्लडमैन सलूजा द्वारा पिछले 13 वर्षों से किए जा रहे सेवा कार्यों को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। मालूम हो कि इस समारोह में देश से सभी राज्यों से संस्था के नेतृत्वकर्ता पहुंचेंगे। इससे पहले भी संस्था को कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
संस्था के सचिव मनीष चरण पहाड़ी ने बताया की ब्लडमैन सलूजा के इतने वर्षों की मेहनत और सच्ची सेवा का ही नतीजा है, कि आज संस्था को कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो रहे हैं। सलूजा ने इस सम्मान का सारा श्रेय बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (बीबीडीए) परिवार के सभी सदस्यों को दिया है।
511 total views, 2 views today