प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर के हरिहरधाम रोड स्थित शाश्वत मैरेज हाॅल (Shashwat Marriage Hall) में 8 सितंबर को नेरोलेक कम्पनी की ओर रूद्रा इंटरप्राइजेज के सहयोग से पेंटरो का एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान के कम्पनी के अधिकारियों के द्वारा पेंटरो को नेरोलाॅक पेंट के बारे में जानकारी दी गई।
बताया गया कि नेरोलाॅक कम्पनी के द्वारा पेंटरो के लिए नेरोलाॅक प्रगति प्रोग्राम चलाया जाता है, जो उसके सेफ्टी, स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए कई लाभकारी योजना चला रही है। कहा गया कि यह जनहित के लिए फायद मंद हैं। साथ हीं पेंटरो के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है।
इस दौरान कम्पनी के एक्जक्यूटीव शत्रुधन राय, गौरव कुमार व रवि ओझा के द्वारा कई अन्य जानकारी दी गई। सम्मेलन मे मनीष कुमार, सदाकत अंसारी, इजहार अंसारी, जाफर अंसारी, अजय मिस्त्री, कृष्णा मिस्त्री, सुरेश मिस्त्री, मनोज मिस्त्री समेत कई पेंटर शामिल थे।
309 total views, 1 views today