एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) से 8 सितंबर को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अंडर-17 टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहें प्रशिक्षक आनंद प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि कांके और ओरमांझी में करीब 300 बच्चियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीएम सोरेन से प्रशिक्षक प्रसाद ने खिलाड़ियों के लिए एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य की बच्चियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
181 total views, 1 views today